संवाददाता,, दरबार सिंह ठाकुर
तहसील देपालपुर जिला इंदौर एमपी
अब नहीं लगाना पड़ेगा इंदौर के चक्कर, देपालपुर एसडीएम दफ्तर में हर मंगलवार होगी जनसुनवाई*
पहली सुनवाई में चार मामलों पर कार्रवाई, एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
राजवाड़ा दर्पण बेटमा प्रशासन ने ग्रामीण जनता की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब देपालपुर एसडीएम कार्यालय में हर मंगलवार जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस व्यवस्था से ग्रामीणों को अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए इंदौर कलेक्टर कार्यालय तक बार-बार जाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। इस जनसुनवाई में राजस्व, पंचायत, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, नपा-जनपद, पुलिस समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।
मंगलवार को शुरू हुई पहली जनसुनवाई में एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने कुल चार प्रकरणों की सुनवाई की। इनमें से अधिकतर मामले ज़मीन संबंधी विवाद, अवैध अतिक्रमण से जुड़े थे। एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि – “पहले हमें इंदौर तक जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती थी। अब देपालपुर में ही सुनवाई होगी तो हमें बड़ी राहत मिलेगी।”
एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान करना है। हर मंगलवार नियमित रूप से यह जनसुनवाई आयोजित होगी और अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
