Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

" समय सीमा बैठक: पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास योजनाओं की समीक्षा, बैठक में कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश - NN81




लोकेशन= जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ 

जिला संवाददाता= रवि गांधरला 

बीजापुर 23 सितंबर 2025/कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की प्रगति पर जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों में शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सभी ब्लॉकों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों से जुड़ी समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ितों से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। बिजली विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।


स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा । पोटा केबिन आश्रमों और अन्य छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता व बच्चों की स्वास्थ्य जांच पर विशेष बल दिया गया। कलेक्टर ने अधीक्षकों को भोजन व्यवस्था का विवरण फोटो सहित प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।


बैठक में जिले में चल रहे रजत महोत्सव कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की गई। शिक्षा के मुद्दे पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता चौबे,सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी गण  सभी अनुभागों के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes