एमसीबी (छ.ग.)
रिपोर्ट - मनीराम सोनी
एमसीबी शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के विद्यार्थियों ने परिक्षेत्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शासकीय रेवती रमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर की टीम को फाईनल में पराजित कर कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शानदार उपलब्धि ने केवल महाविद्यालय का अपितु पूरे एमसीबी जिले का गौरव बढ़ाया। प्राचार्य प्रो.श्राबनी चक्रवर्ती के संरक्षण एवं मार्गदर्शन तथा अतिथि क्रीड़ा अधिकारी सुमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय टीम से भगवान सिंह, राघव प्रताप, देवकुमार, समय लाल, शिव कुमार, सुरेश, इंद्रभान सिंह, संतोष सिंह, मार्टिन कुजूर, भगवान सिंह, हरिशंकर, सुनील सिंह ने प्रतियागिता में भाग लिया जिसमें से छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए पाँच विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में महाविद्यालय से संतोष कुमार, भगवान सिंह, इंद्रभान सिंह, सुरेश सिंह, राघव प्रताप का चयन हुआ। महाविद्यालय परिवार ने इस सफलता पर खिलाड़ियों को बधाई दी एवं प्राचार्य ने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
