आज राधानंद गिरी आश्रम, वृंदावन में संत समाज की बैठक हुई जिसमें अमेरिका के टेक्सास शहर में हनुमान जी की प्रतिमा को झूठा हिंदू भगवान बताने पर संत समाज में खासी नाराजगी देखी गई. श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा है कि ईसाइयों को हनुमान जी की शक्ति के बारे में क्या मालूम,हमारा सनातन धर्म में 2000 वर्ष से पहले ही वेदों में हनुमान जी का वर्णन है, और ईसाइयों का धर्म बाद में उज्वलित हुआ है. महामंड लेश्वर रामदास जी महाराज ने कहा कि हनुमान जी तो राम जी के दुलारे हैं उनको कौन नहीं जानता. हनुमान जी के बारे में ऐसा कहना बहुत निंदनीय है. महामंडलेश्वर राधा नंद गिरी जी ने कहा कि हनुमान जी तो देवों में सबसे ज्यादा श्रेष्ठ है, उनका झूठा कहने वाले नेता झूठे हैं. महंत मधुसूदन दास जी महाराज ने कहा कि ईसाइयों का मजहब है और हमारा सनातन ही धर्म है, यह मजहबी लोग क्या जाने हनुमान जी के बारे में. हिंदूवादी पिंकी द्विवेदी ने कहा भगवान तो उन्हीं को नजर आते हैं जो हृदय से सच्चे मन से देखते हैं.
