लोकेशन समनापुर सिलवानी
संवाददाता पंकज शर्मा न्यूज नेशन 81
बम्होरी। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस अवसर पर ग्राम समनापुर में सेवा पखवाड़ा, स्वास्थ्य शिविर एवं पोषण माह का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष श्री हरनाम सिंह पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सेवा पखवाड़े की शुरुआत स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें सफाई अभियान प्रभारी किशोर सोनी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण लोधी, महामंत्री मैथिलीशरण आचार्य सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पंचायत मार्ग एवं मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। अध्यक्ष श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि “प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर देश सेवा, जन सेवा तथा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना ही हम सभी का संकल्प होना चाहिए।”
इसी क्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सरपंच समनापुर सैय्यद शाजिद अली, सचिव सुरेंद्र सिंह रघुवंशी, सहायक सचिव शुभम शर्मा सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्वास्थ विभाग से सीएचओ राजनंदिनी ठाकुर, एएनएम लीला इमने एवं आशा कार्यकर्ता कमला रजक ने स्वास्थ्य जांच की। सीएचओ राजनंदिनी ठाकुर ने बताया कि अब तक 10 लोगों की जांच हो चुकी है।
वहीं आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण माह की शुरुआत भी की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अजरा बाकिर एवं सहायिका मालती बाई ने महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार एवं पोषण संबंधी जानकारी दी।
इस अवसर पर रमेश कुशवाहा, ओमप्रकाश गौर, सूरज, जमानिया ग्राम सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
