लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर | नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर आज दिनांक 17-09-2025 को रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष एरिया कमेटी सदस्य, एओएस- सीएनएम अध्यक्ष, पीपीसीएम, जनताना सरकार अध्यक्ष, मिलिट्री प्लाटून पीपीसीएम, पीएम, सीएनएम सदस्य, मिलिसिया कमांडर और जनताना सरकार सदस्य, सहित 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली ने इंट्रोगेशन के दौरान खुलासा किया कि ‘‘शीर्ष कैड़र के माओवादी लीडर्स आदिवासियों के सबसे बड़े और असली दुश्मन हैं, वो आदिवासियों के सामने उनके जल, जंगल और जमीन की रक्षा, समानता का अधिकार और न्याय दिलाने, जैसे दर्जनों झूठे सपने दिखाकर बस्तर के लोगों गुलाम बनाते हैं। नक्सली संगठन में स्थानीय मूल के नक्सलियों का बहुत शोषण होता है इससे इनकार नहीं कर सकते किन्तु महिला नक्सलियों का तो जीवन ही नर्क बन चूकी है। महिला नक्सलियों का शारीरिक और मानसिक दोनो तरीके से भरपूर शोषण होता है। शहरों और विदेशों में बसाने के सपने दिखाकर अधिकतर नक्सली लीडर्स इनके साथ व्यक्तिगत दासी की तरह व्यवहार करते हैं।”
आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी नक्सलियों को अच्छी जिंदगी जीने के लिये 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।
आत्मसमर्पण के दौरान संजय कुमार सेनानी 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, संजय कुमार भारद्वाज द्वितीय कमान अधिकारी 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, अशोक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे अक्षय साबद्रा, अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे अजय कुमार, अति.पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, ज्ञानचंद उप कमान अधिकारी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, रजनीकान्त उप कमान अधिकारी 45वीं वाहिनी आईटीबीपी, उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक मनोज मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक आशीष नेताम, कुलदीप बंजारे, सु अमृता पैकरा, अरविंद किशोर खलखो सहित मीड़ियाकर्मी, पत्रकार, पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
आत्मसमर्पित माओवादियों के नाम, धारित पद और राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत घोषित ईनाम राशि –
सुदरेन नेताम उर्फ सुधाकर पिता स्व0 गागरू नेमाम उम्र 41 वर्ष जाति गोण्ड निवासी दुडमी पंचायत पल्ली थाना धौड़ाई जिला नारायणपुर(छ.ग.)
पद – पूर्व बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम (एरिया कमेटी सदस्य) वर्ष 2014 से अब तक
ईनाम की राशि – 05 लाख
धोबा सलाम उर्फ महेश सलाम पिता दशरू जाति माड़िया उम्र निवासी ईकमेटा पंचायत मुरनार थाना सोनपुर जिला नारायणपुर
पद – पूर्व बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम (एरिया कमेटी सदस्य) वर्ष 2024 से अब तक
ईनाम की राशि – 05 लाख
सतारो सलाम पिता सोनसाय उम्र 29 वर्ष जाति माड़िया निवासी त्रिरहुल पंचायत करमरी थाना झारा जिला नारायणपुर
पद – नेलनार एलओएस सीएनएम अध्यक्ष
ईनाम की राशि – 02 लाख
लक्ष्मण माड़वी पिता मासो उम्र 42 वर्ष जाति माड़िया निवासी पुसाल पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।
पद- मिलिट्री प्लाटून नंबर 16 (पीपीसीएम) मई 2025 तक
ईनाम की राशि – 02 लाख
राजू राम ओयाम पिता स्व0 बालकू उम्र 19 वर्ष जाति माड़िया निवासी बेड़मा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।
पद- कंपनी नंबर 01 पार्टी सदस्य (पीएम) वर्ष 2019 से 2021 तक
ईनाम की राशि – 01 लाख
चैतू उर्फ बलदेव मरकाम पिता सोमडू उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी पोदाड़ी पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।
पद- डुंगा पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष 2021 सक अब तक
ईनाम की राशि – 01 लाख
आयते पोडियाम पिता सुकरू उम्र 19 वर्ष जाति माड़िया निवासी पुसलामा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।
पद – एसजेडसीएम सतीस का गार्ड टीम पार्टी सदस्य 2020 तक 2024 तक
ईनाम की राशि – 01 लाख
कुम्मे पति लक्ष्मण माड़वी उम्र 25 वर्ष जाति माड़िया निवासी पुसालआमा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।
पद- इंद्रावती एरिया सीएनएम सदस्य वर्ष 2018 से 2024 तक
ईनाम की राशि – 50 हजार
मंगतू वड़दा पिता स्व. आयतु उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी बोगदेव पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर
पद- कुतुल एरिया सीएनएम सदस्य वर्ष 2015 से अब तक
ईनाम की राशि – 50 हजार
रूकमी पति मंगल पोयाम उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी + पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।
पद- डुंगा पंचायत जनताना सरकार सदस्य वर्ष 2024 तक
शंकर मड़काम पिता बुटलू उम्र 23 वर्ष जाति माड़िया निवासी पुसलामा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।
पद- डुंगा पंचायत मिलिशिया कमाण्डर वर्ष 2020 से 2024 तक
मंगलो पिता स्व0 आयतू पोडियामी उम्र 40 जाति माड़िया निवासी + पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।
पद- डुंगा पंचायत जनताना सरकार उपाध्यक्ष वर्ष 2011 से अब तक
एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुरिया (भा.पु.से.) ने कहा कि- अबूझमाड़ दुर्गम जंगल एवं विकट भौगोलिक परिस्थतियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतो के आकर्षण से बाहर निकालना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके।
हम सभी नक्सली भाई-बहनों से अपील करते हैं कि उनका बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा को त्याग कर शासन की आत्म समर्पण पुर्नवास नीति को अपनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर हथियार एवं नक्सलवाद विचारधारा का पूर्णतः त्याग एवं विरोध करें। अब समय माड़ को वापस उसके मूलवासियों को सौंप देने का है जहाँ वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सके।
पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) ने कहा कि- वर्ष 2025 में माआवेादी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा बलो के द्वारा भारी क्षति पहुंचाई गई है। प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है। अतः माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ें।
