लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रहित
नारायणपुर, 19 सितम्बर 2025// जिले में स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को ए.जी. सिनेमा हॉल नारायणपुर में किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन, जनसमुदाय, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं जैन समाज नारायणपुर के सहयोग से कुल 60 यूनिट रक्त (55 पुरुष एवं 05 महिला) संग्रहित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप मंडावी, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव पंकज जैन, प्रदेश प्रतिनिधि रेडक्रॉस सोसायटी नरेंद्र मेश्राम, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर वक्ताओं ने स्वास्थ्य जागरूकता, महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जनसमुदाय को सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
