संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा। थाना कोतवाली हरदा की टीम द्वारा सोमवार को श्री साईं निकेतन एवं कन्या शाला सिराली में छात्राओं को जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डीएसपी अरुणा सिंह, अनीता शर्मा, महिला आरक्षक विजय लक्ष्मी एवं ओमा मैडम उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं को परिवहन सुरक्षा एवं साइबर क्राइम से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
अधिकारियों ने बच्चियों को यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करने, मोबाइल व इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने तथा साइबर अपराधों से बचाव के लिए हमेशा सतर्क रहने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
