संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारड़ा
जिला उज्जैन
झारड़ा एवं आसपास के सभी गांवों में सोयाबीन फसल पक्क कर तैयार हो गई है वहीं कुछ लंबे समय की नई किस्म की सोयाबीन फसल अब पक्क रही है वहीं कुछ किसान अपनी फसल को मजदूर से हाइवेस्टर से कटवा रहे हैं वहीं खेतों में मजदूरों से कटवाई गई सोयाबीन फसल खेतों में बारिश होने से तेर रही है वहीं सोयाबीन फसल को लेकर किसान बहुत दुखी हो रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान जगदीश जी चौहान द्वारा बताया गया कि पानी गिरने के कारण फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है पानी में भीगी हुई फसल एवं नष्ट हो चुकी फसल की भरपाई कौन करेगा
