लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
ठेकेदार मेसर्स वर्चिटेक प्राइवेट लिमिटेड एवं मेसर्स सौर्य कंस्ट्रक्शन एड अर्थ वर्क को छः माह के लिए निविदा में भाग लेना प्रतिबंधित
नारायणपुर 09 सितंबर 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के प्रगति की समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के आश्रम छात्रावास और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की सुविधा प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराएं। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ममगाईं के द्वारा जल जीवन मिशन में कार्यरत दो ठेकेदारों का 10 नग अनुबंध समाप्ति करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त दो ठेकेदार मेसर्स वर्चिटेक प्राइवेट लिमिटेड एवं मेसर्स सौर्य कंस्ट्रक्शन एड अर्थ वर्क को जिला नारायणपुर अंतर्गत आगामी छः माह के लिए निविदा में भाग लेने से वंचित किया गया है। उक्त दोनो ठेकेदार को आगामी छः माह में जिला स्तरीय किसी भी निविदा में भाग लेने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके वर्मा, क्रेडा विभाग के कार्यपालन अभियंता विजय धु्रव, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता रमेश कुमार नेताम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
