हरदा जिले तहसील सिराली नगर परिषद में नगर परिषद अध्यक्ष महोदय श्रीमती अनीता कैलाशचंद जी अग्रवाल से अध्यक्ष शेख असलम,फुटकर व्यापारी महासंघ सिराली की हुई आज चर्चा के दो खास विषय रखे गए जिसमें प्रति दिन बाजार वसूली साप्ताहिक बाजार वसूली की परेशानी एवं पुलिस लाइन पावर हाउस के सामने की गई तार फेंसिंग से आ रही असुविधाएं जिस पर अध्यक्ष महोदया ने संघ को आश्वासन देते हुए आगामी परिषद के सदस्यों के साथ बैठक एवं परिषद अधिकारियों से चर्चा के बाद उचित बाजार वसूली भाव निश्चित कर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। अध्यक्ष महोदया ने यह भी स्वीकार करते हुए बताया कि इस विषय पर मेरी पूर्व में टीमरनी विधायक महोदय से चर्चा भी हुई थी किंतु कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति की वजह से निर्णय लेने में विलंब हो गया। किन्तु हर नगर वासी मेरे लिये परिवार का सदस्य है और ऐसे सदस्य के हित के लिए कार्य करना मेरा कर्तव्य है यह बताते हुए उन्होंने इस विषय पर सटीक एवं हितकारी निर्णय लेने का आश्वासन दिया। संगठन के अधिकारीयों में संगठन के अध्यक्ष शेख असलम खान, उपाध्यक्ष महेंद्र मालवीय, मीडिया प्रभारी शिवम सोनी, एवं अन्य सदस्य भी शामिल हुए जिन्होंने अध्यक्ष महोदया से जल्द से इन विषयों पर उचित निर्णय लेने का आग्रह किया ओर फुटकर व्यापारी महासंघ को अपनी समस्याओं को सुनने का मौका दिया इसलिए आभार भी व्यक्त किया।
फुटकर व्यापारी महासंघ सिराली की हुई आज चर्चा के दो खास विषय रखे गए - NN81
Tags
