संवाददाता प्रदीप बैरागी - झारड़ा जिला उज्जैन
शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ढाबलासिया में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर गांव के युवाओं राजेश जी आंजना और कमल जी कछावा द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों का पुष्प मालाओं से सम्मान कर स्मृति स्वरूप विद्यालय परिवार की एक तस्वीर बनवाकर विद्यालय को भेंट की। विद्यालय परिवार से जसवंत सिंह तंवर,ईश्वर कुमावत,दिनेश पोरवाल,रामबाबू मालवीय, भरत कुमार योगी आदि शिक्षकों का स्वागत करने वालों में राजेश जी आंजना,कमल जी कछावा,रामेश्वर जी आंजना, जीवन जी आंजना,मेहरबान जी कछावा,ओम जी शर्मा,मोहनदास जी बैरागी सहित ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर भाईसाहब द्वारा किया गया।सभी युवाओं का आभार विद्यालय परिवार से जसवंत सिंह तंवर ने माना।जानकारी दिनेश पोरवाल द्वारा दी गई।
