लोकेशन बरखेड़ा पीलीभीत
संवाददाता मुनीश कुमार
20 सितम्बर 2025
भारत सरकार एवं राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 20.09.2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेडा में ”स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ माननीय विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानन्द जी के द्वारा फीता काट कर किया गया। उन्होंने प्रत्येक स्टाॅल पर जाकर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की तद्ोपरान्त शिविर में आये हुये लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि प्रत्येक नारी का स्वस्थ्य होना उसके परिवार, समाज एवं देश के लिये महत्वपूर्ण है, इसलिये सराकर द्वारा ”स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का आयोजन आज यहाॅ किया जा रहा है। यहॅा पर वृहद रूप से स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद एवं ब्लाक के विशेषज्ञ चिकित्सक आम जनमानस को परामर्श, उपचार एवं निशुल्क दवायें प्रदान की जा रही हैं।
इस अवसर पर विकास खण्ड बीसलपुर के माननीय विधायक आदरणीय श्री प्रवक्तानन्द जी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 लोकेश गंगवार जी, जनपद से आये विशेषज्ञ चिकित्सक डा0 आशा गंगवार, गायनेकोलाॅजिस्ट, डा0 छत्रपाल बाल रोग विशेषज्ञ, डा0 पारूल मित्तल, छाती रोग विशेषज्ञ, डा0 शकील ई0एन0टी0, डा0 अरविन्द दन्त शल्यक, डा0 विनीता वर्मा आयुष चिकित्सा अधिकारी, पल्लवी सक्सेना मानसिक रोग विशेषज्ञ,, डाॅ0 राहुल कुशवाह, देवदत्त गंगवार, ए0एच0 काउन्सलर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
