Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शिव पार्क में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन - NN81

संवाददाता कृष्णा कुमार 

सूरजपुर छत्तीसगढ़/11 सितंबर 2025/   सूरजपुर आज शिव पार्क सूरजपुर में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के स्मृति में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कुमार कमल द्वारा वन विभाग के शहीद कर्मचारियों के फोटो में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पण किया गया। वनमण्डलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रतिवर्ष 11 सितम्बर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है भारत सरकार ने सन 2013 में इस दिवस को राष्ट्रीय वन शहीद के रूप में मनाना प्रारंभ किया गया था। वृक्षों की रक्षा के लिये लोगों ने अपना बलिदान किया था। सन् 1730 में राजस्थान के बिश्नोई संप्रदाय के 363 महिला एवं पुरूषों के द्वारा खेजड़ी के वृक्षों से लिपटकर अपने प्राण त्याग दिये किंतु वृक्षों को नहीं काटने दिये। इस आंदोलन का नेतृत्व अमृता देवी बिश्नोई ने किया था।

सिर काटे रूख रहे तो भी सस्तो जाण अर्थात सिर के बदले वृक्ष बचते हैं तो भी यह सौदा सस्ता है।’’

वृक्षों यानी पर्यावरण की इसी रक्षक की स्मृति में भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर ’’अमृता देवी बिश्नोई वन्य जीव सुरक्षा पुरस्कार’’ प्रदान किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कुमार कमल, वनपरिक्षेत्राधिकारी श्री उमेश कुमार वस्त्रकार, परिक्षेत्र सहायक श्री रमेश सिंह, श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह, श्री मनोज कुमार जायसवाल, श्री हुबलाल यादव, श्री राजाराम यादव, श्री महेन्द्र प्रसाद सहित वन परिक्षेत्र के समस्त कर्मचारियों द्वारा शिव पार्क सूरजपुर में शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes