शिवपुरी मध्यप्रदेश से नितिन राजपूत की रिपोर्ट
RTO और पुलिस का डर फिर टोल बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवरों का नया खेल गांव के रास्ते जाके हाइवे पर पहुंच रहे। ऐसा ही मामला है शिवपुरी जिले के कराहल राजस्थान रोड का जहां भैंसरावन राजस्थान सीमा का जहां टोल को बचाने के लिए गांव की छोटी पुलिया से होते हुए निकल रहे ओर मुसीबत का सामना कर रहे पिछले दो दिन से इस गड्ढे में राजस्थान ट्रांसपोर्ट का ट्रक जिस मैं भारी भरकम पत्थर कोटा स्टोन भरी हुई है अचानक गहरे गड्ढे में जाके फंस गया बड़ी कोशिश के बाद भी स्थिति ऐसी की जैसी है।
4 फुट गहरे इस गड्ढे में पानी भरा हुआ है जिस से आने जाने वाले लोगों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगता ओर साधन फंस जाते है। अब समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि अन्य किसी वाहन को निकलने के लिए जगह ही नहीं बची अब आवा गवान बंद पड़ा हुआ है केबल बाइक निकलने के लिए ही कुछ फुट जगह शेष बची हुई है।
3 माह पहले सरपंच भैंसरावन ने केबल 3 ट्रॉली लाल मुरम डाल के फॉर्मेलिटी कर के छोड़ दिया।
अब ऐसे मै गांव की छोटी रोड़ों को खराब कर रहे ट्रक और अपना पैसा बचाने के चक्कर में पुलिया ओर रोड को क्षति पहुंचा रहे है जिस से। जनता को समस्या का