जिला संवाददाता राघवेंद्र औदिच्य।
लकी फ्रेंड ग्रुप द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का हुआ समापन
सनातन की रक्षा के लिए तुम्हे दुर्गा व काली बनना होगा–रामेश्वर शर्मा
गंजबासौदा*/*लकी फ्रेंड ग्रुप द्वारा स्थानीय मानस भवन में आयोजित तीन दिवसीय भव्य गरबा व डांडिया महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम का समापन हुआ समापन के अवसर पर मुख्य वक्ता भोपाल हुजूर के विधायक रामेश्वर शर्मा रहे जिन्होंने अपने वक्तव्य देते हुए कहा कि रामायण इसलिए हुई क्योंकि रावण ने माता सीता का हरण किया तब भगवान श्री राम ने रावण का वध किया इसीलिए रामायण हुई। महाभारत क्यों हुई क्योंकि द्रोपती माता का चीर हरण हुआ इसीलिए महाभारत हुई और कौरवों का अंत हुआ। यह पुण्य भूमी भारत है यहां पर माता बहनों पर हाथ डालने वालों को कभी बक्सा नहीं जाता। में आप से आह्वान करता हूं कि सनातन की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़े तो तुम्हें दुर्गा भी बनना है पर तुम्हें ही काली भी बनना है और सनातन की रक्षा करना है। गंजबासोदा लकी फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा आयोजित इस गरबा पंडाल में केवल दिव्य स्वरूपा देवियां ही देवियां गरबा खेलने आती हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है और सम्मान के पात्र हैं लकी फ्रेंड्स ग्रुप के यह सभी युवा जो पिछले 22 वर्षों से गंज बासौदा की इस पावन पुण्य भूमि पर संस्कृति को जीवंत रखने का बीड़ा उठाए हुए हैं और इतना सुंदर व्यवस्था इतनी सुंदर पंडाल को सजाकर गरबा जैसे महोत्सव को आयोजित करते हैं यह वक्तव्य लकी फ्रेंड्स ग्रुप के तीन दिवसीय गरबा महोत्सव के अंतिम दिवस समापन के अवसर पर भोपाल हुजूर के विधायक हिंदू हृदय सम्राट रामेश्वर शर्मा ने दिए। आयोजन के अंतिम दिवस वह मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में मानस भवन में पधारे थे। जहां समापन के अवसर पर करीब 600 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया और उन्हें पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र शील्ड भी प्रदान समिति के सदस्य द्वारा की गई।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि हिंदू हृदय सम्राट हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन ,श्रीमती शशि अनिल यादव नगर पालिका अध्यक्ष, राजेश तिवारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा, संदीप ठाकुर नगर पालिका उपाध्यक्ष, देवेंद्र वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता,श्रीमती लीना संजय जैन पूर्व विधायक,चंद्रशेखर दुबे जिला मंत्री, श्रीमती मधुलिका रज्जन अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,देवेंद्र रघुवंशी जिला मीडिया प्रभारी, रोहित अंशलेखा भावसार पार्षद वार्ड नं 24 भाजपा, एवम पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम के बाद डांडिया एवम गरबा महोत्सव के 22 वे वर्ष का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन के अवसर पर लकी फ्रेंड ग्रुप के पदाधिकारी राघवेंद्र औदीच्य, स्वप्निल जैन,मुकेश सेन पियूष सोनी, अभिकांत वर्मा,अंकुश ताम्रकार सौरभ जैन, अमित अरोरा, सुशांत सेन प्रथमेश औदीच्य हर्ष सेन ,विनायक सेन ऋषभ ताम्रकार नितेश छारी विनय सेन,पिंटू ताम्रकार, अभिषेक सेन,दीपक भावसार, देवेश सोनी सहित समस्त सदस्यों ने सफल आयोजन के लिए सहयोगी समस्त जन समुदाय का आभार व्यक्त किया।
