संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
सिराली। नगर परिषद सिराली ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की मौके पर दस्तावेजी जांच पूरी कर ली है। जांच उपरांत कुल 73 पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की गई है। नगर परिषद ने जानकारी दी है कि सूची अनुमोदन हेतु वरिष्ठ कार्यालय को भेजने से पहले नागरिकों से दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जा रही हैं। इच्छुक व्यक्ति 29 सितंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे तक प्रमाणित साक्ष्यों के साथ अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं की जाएगी।
सूचना में बताया गया कि पात्र हितग्राहियों की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना सूचना पटल एवं नगर परिषद सिराली कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इच्छुक नागरिक वहां जाकर सूची का अवलोकन कर निर्धारित समय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
यह जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद सिराली द्वारा जारी की गई है।
