लोकेशन : फतेहपुर से विनय कुमार की रिपोर्ट
प्रशासन की अनदेखी से जमीनी कारोबारियों की बल्ले बल्ले
👉 शांति नगर पेट्रोल पंप के पीछे चल रही अवैध प्लाटिंग पर स्थानीयों की चर्चा
👉 नाम किसका ,काम किसका, दाम किसके पास जैसे छिपे है सवाल ?
👉 शांति नगर पेट्रोल पंप के पीछे नहर से लगी चल रही प्लाटिंग "शिव वृंदावन कालोनी" के खंभे भ्रमित कर बना दिया आकर्षण का केंद्र
👉 नहर के पश्चिम जोड़ने वाली बस्ती के लिए बिना परमिशन डाल दी पुलिया, नहर विभाग अंजान
फतेहपुर
फतेहपुर - राजस्व विभाग की अनदेखी कहें या सेटिंग भला लगभग ढाई बीघे की अवैध प्लाटिंग कर शहर के भूमाफिया राजस्व का नुकसान कर किलो और ग्राम में पैसा इकट्ठा कर रहे खुली लापरवाही को भला कैसे अनदेखा किया जा सकता है। स्थानियों के उठ रहे सवाल ? विशेष लोगों द्वारा की गई प्लाटिंग पर शिव वृंदावन कालोनी नाम डाल कर खेल गए भ्रमित खेल और बिना मानक के बिक रहे प्लॉट
यदि प्लाटिंग में पुराना कुआं हो तो उसको भी असंवैधानिक तरीके से स्वयं पूरकर अपना काम चला लेते है
फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्लाटिंग से लगी सरकारी नहर पर बिना परमिशन गोल पुलिया से पूरकर कैसे रास्ता तैयार किया और राजस्व के कानों कान खबर तक नहीं लगी। और आम रास्ता तैयार हो गया।
ऐसी ही मनमानी के चलते माइनर नहर में बारिश का पानी अवरोधक हो जाने से बस्ती के लोग पीड़ित शिकायत कर्ता बनकर अपनी पीड़ा मीडिया व अधिकारियों को बताते है
पूर्व में लखनऊ रोड स्थित ग्राम बिसौली से लखनऊ रोड को आती हुई माइनर नहर पर ऐसे ही अवैध पुलिया बनाकर प्लाटिंग से जोड़कर तैयार किए गए रास्ते पर नहर विभाग ने संज्ञान में लेते हुए जेसीबी द्वारा पुल तोड़कर रास्ता जोड़े जाने वाले भू कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी जिस पर अज़रा न्यूज व अन्य मीडिया द्वारा खबरें चलाई गई थी।
अब देखने वाली बात ये होगी कि इस प्रकरण पर राजस्व किस तरह संज्ञान में लेकर किस हद तक कार्रवाई अमल में लाई जाती है या यूं ही बस,,,,? फतेहपुर
