Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

माननीय मंत्री श्रीतुलसीराम सिलावट जी की उपस्थिति में शासकीय महाविद्यालय सांवेर में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम संपन्न - NN81


रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर 

शासकीय महाविद्यालय सांवेर में 25 सितंबर 2025 को सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत पंडित दीनद‌याल उपाध्याय जयंती समारोह, एक पेड माँ के नाम एवं स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ. किशोर एरण्डे द्वारा दिया गया । मुख्य अतिथि श्री सिलावट ने अपने उद्‌बोधन में भारत के सामाजिक आर्थिक एवं राजनैतिक चिंतन में पं. दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को रेखांकित करते हुए उनको भारत का युगपुरुष बताया एवं उनके सपनों का भारत बनाने के लिए प्रत्येक युवा को कृतसंकल्पित हो कर प्राण प्रण से जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दीन दयाल जी के एकात्म मानव दर्शन को आधार बनाकर सम्पूर्ण विश्व में शांति एवं सद्‌भावना  की स्थापना की जा सकती है एवं अंत्योदय के द्वारा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकता है। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना व सेडमेप द्वारा संपन्न 30 दिवसीय फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के 38 विद्यार्थियों एवं भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ की विधाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को माननीय मंत्री तुलसीराम सिलावट जी द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।तत्पश्चात् मानवीय मंत्री जी एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में 50 पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही मंत्री जी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया । इस अवसर पर भारत सिंह चौहान, दिलीप चौधरी, सतीश मालवीय, संदीप चंगेड़िया, सुरेसिंह धनखेड़ी, जीतूराज राठौर, तुफान सिंह, दिनेश परमार, आशीष कुमार जैन, जितेन्द्र प्रजापत, रायसिंह डाबी, इंद्रेश चावड़ा, बी के हारोड़, शिक्षक के. पी. चौहान सहित गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. बरखा श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. दर्शिनी देव द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes