लक्ष्मण रैकवार तेन्दूखेड़ा
तेंदूखेड़ा-------तेंदूखेड़ा उपवन मण्डल के अंतर्गत आने वाली चारो रेंजों में लगातार अवैध कटाई की खबरे आ रही है जिससे इन जंगलो से सागोन के पेड़ जल्दी खत्म हो रहे हैं।इन वनों की सुरक्षा के लिये सरकार के द्वारा रेंजर डिप्टी रेंजर वीड गार्ड, ओर चोकीदार की नियुक्ति की है।इन सभी को नियमित अपने अपने वन खण्डों में नियमित गस्ती करना अनिवार्य होता है एवं जंगलो में हो रहे अवैध गतिविधियों को रोकना जिससे जंगल की सुरक्षा हो सके।इसके लिये सरकार इन्हें हर माह हजारो रुपये मासिक वेतन भी देती है लेकिन कहि कहि फिर भी जंगलो में अवैध कटाई पर अंकुश नही लग पा रहा।तेन्दूखेड़ा से20 किलोमीटर दूर तेजगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विट घुटरिया में अवैध सागोन की कटाई हुई है ।जिसके सबूत जंगल मे ढूढो के रूप में मिल जाएगी।ल्गभग आठ से दस पेड़ो को वन माफियाओ के द्वारा इन्हें काटा गया है।मोके पर सागोन की शाखाएं एवम अनुपयोगी हिस्सा पड़ा हुआ है जिसमे पत्ते हरे दिखाई दे रहे हैं।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पेड़ अभी एक दो दिनों में ही काट गए हैं।जितने भी पेड़ काटे गए हैं वे बहुत बड़े बड़े थे क्योंकि इन पेड़ों की ढूढ की लंबाई चौड़ाई ल्गभगडेंड से दो वर्ग फुट है।जिस जगह यह पेड़ काटे गए हैं वहाँ पर सागोन की मात्रा अधिक है।इन ढूढो के अलावा अन्य सागोन के छोटे बड़े कटे हुए पेड़ भी मिल जायेंगे जो सुख गए है।इससे जाहिर होता है इस क्षेत्र में लगातार सागोन की कटाई जारी रहती है।क्योंकि यह जगह से दमोह जबलपुर मुख्य मार्ग ल्गभग 4 किलोमीटर रहता है, जिसका फायदा वन माफिया आसानी से उठा सकते हैं।जहा पर पेड़ काटे गए है वहा गुबरा गाँव ,टपका मन्दिर पास में है।वही से कंसा वन चौकी घटरिया वन चौकी गोरखा वन चौकीदो दो किलोमीटर ही दूर है।जंगल मे मिले चरवाहों ने बताया की जंगलो में ना तो वीड गार्ड आता है और ना ही किसी चोकीदार गस्ती करता है।कई जगह से रात को कुल्हाड़ी चलने की आवाजें आती है।सुबह पता चलता है कि अमुख जगह का पेड़ काट ले गए।वन कर्मियों की लापरवाही से ही लगातार वनों से सागोन जल्दी जल्दी खत्म हो रहा है।लगातार अवैध कटाई होने पर भी उच्च अधिकारी इन लापरवाही करने वालो पर कोई कार्यवाही नही करते हैजिसका नतीजा आप सभी लोगो के सामने है।
डिप्टी रेंजर शेख मुख्यतार खान ने बताया है की अभी हम लोग मगर पकड़ने में लगे हुए थे तो उस तरफ हम लोग जा नही पाए में दिखवाता हु
