आज बबीना में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षु आईपीएस एवं एएसपी/सीओ सदर अरीवा नोमान ने थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय और पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग, दुर्गा पंडालों तथा प्राचीन माता मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा एवं मिशन शक्ति के उद्देश्यों के बारे में जागरूक किया।
एएसपी ने दुर्गा पंडालों का निरीक्षण करते हुए आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और नगर में पैदल गश्त भी की। उन्होंने पंडालों, दुकानों और मंदिर में मौजूद महिलाओं व छात्राओं से संवाद कर कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या, उत्पीड़न या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी पहचान व शिकायत पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और पुलिस हर वक्त मदद के लिए तैयार है।
अरीवा नोमान ने यह भी अपील की कि त्यौहारों को शांतिपूर्ण और शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही मनाएं। मौके पर चौकी इंचार्ज बैदौरा रोहित कुमार, एसआई सुनील कुमार त्रिपाठी, एसआई रामकेश, महिला एसआई मनु चौधरी, दीवान माजिद खान, हेड कांस्टेबल ब्रजेश सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र, कांस्टेबल अनिल जाट, महिला कांस्टेबल अंजली विश्वकर्मा, प्रियंका यादव व साध्वी दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बबीना संवाददाता आरिफ मंसूरी
