संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी की खास खबर
हरदा जिले कि नगरपरिषद सिराली मे 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चल रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री साईं निकेतन स्कूल सिराली में छात्राओं के लिए मासिक धर्म संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, संतुलित आहार लेने और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जानकारी दी। छात्राओं को यह भी बताया गया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वच्छता का पालन करने से संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव किया जा सकता है।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्राओं को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की प्रेरणा देते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और जागरूकता भी बढ़ाते हैं
