Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

गभग 100 साल पहले मऊरानीपुर में ब्रिटिश शासन काल में सुखनई नदी पर पुल बनाया गया था। NN81




संवाददाता सौरभ श्रीवास झांकरी 

लगभग 100 साल पहले मऊरानीपुर में ब्रिटिश शासन काल में सुखनई नदी पर पुल बनाया गया था। जिसे नौ पुल के नाम से जाना जाता था। यह पुल अचानक भरभराकर गिर गया। तेज आवाज सुनकर आसपास बकरी चरा रहे तथा खेतों में काम कर रहे लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि पुल नीचे गिरा हुआ था। यह पुल मऊरानीपुर से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे छतरपुर मार्ग पर बना हुआ है। इस पुल से नौगांव, छतरपुर, खजुराहो, बांदा, महोबा, भंडरा, खिलारा आदि की ओर जाते थे। राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद उक्त पुल को बंद कर दिया गया था। इसके बाद ग्राम सितोरा, खरकामाफ की ओर जाने वाले ग्रामीण मोटरसाइकिल और साइकिलों से इस पुल के रास्ते जाते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes