लक्ष्मण रैकवार तेन्दूखेड़ा
तेन्दूखेड़ा---तेन्दूखेड़ा से 20 किलोमीटर दूर झालोन वन परिक्षेत्र में लापरवाहियां रुकने का नाम नही ले रही है।वन कर्मियों की लगातार लापरवाहियों से वन सम्पदा को खासा नुकसान हो रहा है।झालोन रेंज से लगातार सागोन की कटाई होना, वन भूमि में अवैध कब्जा करना जैसे गेर कानूनी काम आम बात हो गयी है।वन परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मसीही लगातार सुर्खियों में रहते हैं उनकी नाकामी जग जाहिर हो गई है लेकिन फिर भी उनके द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नही किया जिससे झालोन रेंज की साख पर बट्टा लगता दिखाई दे रहा है, अभी दुकरसता वीड में अवैध सागोन कटाई का मामला शांत नही हुआ था कि बैरागढ़ बीड में अवैध पत्थरो के उत्खनन का मामला सामने आया है।बैरागढ़ बीड में हरदुआ तिगड्डे के पास एक पुरानी पत्थरो की खदान है जिसे वन विभाग के द्वारा बन्द करना बताया जा रहा है लेकिन वहाँ से लगातार पत्थरों का अवैध उत्खनन होना बताया जा रहा है।मोके पर जाकर देखा तो पाया कि खदान में छोटे स्तर से काम चल रहा है कहि कहि पत्थर पड़े हुए थे और कहि दो तो कही एक फर्शी पड़ी हुई थी।और ये फर्शी आज की तोड़ी हुई लग रही थी क्योंकि ल फ़रशियो पर हथोड़े एवं पच्छड़ के निशान भूरे दिखाई दे रहे थे।ओर कहि कहि जो जुदाई के पत्थर भी पड़े थे, खदान के पास ट्रेक्टर ट्राली एवं वेलगाडियो के पहियो के निशान बने हुए थे, पहियों के निशान होने से जाहिर होता है कि इस खदान से पत्थर उठाये गए होंगे।जहा पर यह खदान है वहा से कुछ ही मीटर पर वन विभाग के दो प्लांटेशन बने हुए हैं जहाँ पर चौबीस घण्टे चोकीदार रहते हैं और दिन में बीड़ गार्ड की ड्यूटी रहती है।दिन रात चौकसी होने पर भी लगातार पत्थरो की अवैध उत्खनन हो रहा है यह सोचने वाली बात है।या तो उन प्लान्टेशनो के चौकीदारो के द्वारा विड़गार्ड के द्वारा नियमित निगरानी नही होती होगी या फिर यह अवैध उत्खनन में वन कर्मियों की मिलीभगत से इनकार भी नही किया जा सकता है।यह खदान वर्षो से संचालित है जिसे मीडिया के द्वारा बार बार उछाला भी गया है जिसमे वन विभाग के द्वारा ओचरिक्ता वश उस पर मिट्टी डालने का काम करके अपना पल्ला झाड़ लेता था लेकिन खदान में चोरी चोरी से पत्थरो का अवैध उत्खनन जारी रहा।स्थानीय लोगो ने बताया है कि इस खदान में अच्छी किस्म का पत्थर निकलता है जो लोगो की पहली पसंद बना रहता है।
डिप्टी रेंजर शंकर सिंह ठाकुर ने बताया कि खदान में पत्थर निकल रहे हैं तो में विड़गार्ड को भिजवा रहे हैं, बाकी में दिखवाता हु
