लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
छोटेडोंगर - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 29वीं वाहिनी द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2025 को नारायणपुर जिले के सी.ओ.बी. धनोरा में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं आमजन को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना तथा समाज और बल के बीच आपसी विश्वास एवं सहयोग को और मजबूत बनाना रहा।
शिविर का आयोजन 29वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री दुष्यंत राज जयसवाल, द्वितीय कमान अधिकारी श्री दीपक सेमल्टी तथा उप कमांडेंट श्री सनी चन्द्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। संचालन की जिम्मेदारी सी.ओ.बी. धनोरा के कमांडर सहायक कमांडेंट श्री मनीष नेगी ने निभाई।
इस चिकित्सा शिविर में लगभग 150 महिलाएँ, 50 पुरुष एवं 20 बच्चे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन तथा आईटीबीपी के हिमवीरों ने भाग लिया। चिकित्सा सेवाएँ डॉ. दीपक ठाकुर (एस.एम.ओ., आईटीबीपी), पी.एच.सी. धनोरा के डॉ. अविनाश शखरदांडे एवं उनकी टीम द्वारा प्रदान की गईं। ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक परामर्श दिया गया तथा उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव, स्वच्छता, पोषण एवं “नशा मुक्त भारत अभियान” के महत्व के संबंध में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक श्री संतोष कुमार झा, निरीक्षक प्रशांत कुमार (आईटीबीपी), थाना प्रभारी धनोरा श्री सत्यवान सिंह, ए.एस.आई. (मेडिक्स) श्री देव प्रकाश, समस्त आईटीबीपी हिमवीर, स्थानीय ग्रामीणजन एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर उपरांत सभी आमंत्रितों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। यह आयोजन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के सामाजिक उत्तरदायित्व, मानवीय संवेदनाओं एवं जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों को प्रोत्साहित करने का एक अनुकरणीय उदाहरण सिद्ध हुआ।
