नौरोजाबाद//उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ठूंठा कुदरी के समीप उमरिया एवं डिंडोरी जिला के सीमा पर अमलेश्वर धाम है
*यहां के संत अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री अखाड़ा परिषद बड़ा हनुमान घाट वाराणसी काशी श्री श्री 1008 श्री भगत गिरी बच्चू महाराज जी का 74 वां जन्मोत्सव आए हुए भक्तों के द्वारा बड़े धूमधाम वैदिक मंत्र उच्चारण पूजा पाठ कर भक्ति भाव के साथ मनाया गया
भगत गिरी बच्चू महाराज जी का जन्म महोत्सव की तैयारी एक दिन पूर्व 22 सितंबर से ही प्रारंभ हो गई थी रात्रि पर कीर्तन भजन पूजा पाठ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं 23 दिसंबर को लगभग 11:15 बजे संत रतन गिरी महाराज जी द्वारा सर्वप्रथम वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर जन्मोत्सव कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया आय हुए सभी भक्तों के द्वारा भगत गिरी बच्चू महाराज जी का 74 जन्म महोत्सव मनाया गया
*सबसे बड़े सौभाग्य की बात है शारदेय नवरात्रि चल रही है नवरात्रि के पावन बेला पर दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी दुर्गा जी की पूजा अर्चना, एवं भगत गिरी बच्चू महाराज जी का 74 वां जन्मोत्स मनाने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ *
सभी श्रद्धालु भक्तों बड़े धूमधाम से भक्ति भाव के साथ जन्म महोत्सव कार्यक्रम सम्मिलित हुए जिले एवं डिंडोरी जिला मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से भक्तों ने पहुंचकर भगत गिरी बच्चू महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किये
जन्म उत्सव कार्यक्रम के समापन के पश्चात कन्या पूजन कर कन्या भोजन, एवं सभी संतो को भोजन करवा कर विदाई के रूप में दक्षिणा देकर विदाई किया गया साथ ही भंडारे का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा दूर-दूर से भक्तों का आना जाना लगा रहा
मान्यता है कि जो भी भक्त भक्ति भाव के साथ अमलेश्वर महाराज जीके दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।
