Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शिक्षक सुरेन्द्र राजवाड़े ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को टाई, बेल्ट,कॉपी,पेन का किया वितरण ,कराया न्यौता भोज - NN81



संवाददाता,कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिटकाहीपारा कोट ,संकुल केन्द्र - कोट विकासखण्ड - रामानुजनगर के शिक्षक सुरेन्द्र राजवाड़े ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बच्चों को टाई, बेल्ट,कॉपी,पेन वितरण कर बच्चों के बीच खुशियां बांटी। नवीन शिक्षा सत्र के अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच जगनारायण सिंह ,धर्मसाय सिंह, संजु गुप्ता ,धनी राम सिंह, रोशन गुप्ता,  शिवमनोहर ,बसंत प्रजापति के बीच सम्पन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन अर्चना के साथ  हुई । नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत तिलक व मिष्ठान खिलाकर किया गया। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक फूलसिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। मुख्य अतिथि जगनारायण सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अनुशासन में रहने, गंभीरता पूर्वक शिक्षा ग्रहण की अपील की। समस्त अतिथियों, शिक्षकों, व बच्चों ने सुरेन्द्र राजवाड़े को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए शानदार आयोजन के धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes