Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कुकड़ापानी पंचायत में भी ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ करूगा कार्य राजेश खोदरे - NN81





संजू नामदेव खिरकिया। ग्राम पंचायत भगवानपुरा में लंबे समय तक सेवा देने वाले ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और लोकप्रिय पंचायत सचिव राजेश खोदरे को शाल श्रीफल भेट कर स्मृति चिन्ह भेट कर नम आंखों से विदाई दी उनका स्थानांतरण अब पंचायत कुकड़ापानी हो गया है। 

ग्रामीणों का त्वरित करते हैं निराकरण

सचिव राजेश खोदरे ने भगवानपुरा पंचायत में अपने कार्यकाल के दौरान शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर ईमानदारी से लागू किया और पारदर्शिता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। 

सरकारी योजनाओं का दिलाया जन-जन को लाभ

आपको बता दे चाहे वह लाडली बहना योजना प्रधानमंत्री आवास योजना नल जल योजना, स्वच्छ भारत मिशन मे शौचालय निर्माण कार्य, मनरेगा योजना ग्रेवल सड़क निर्माण, सीसी रोड नाली निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण, स्टांप डेम पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत परिसर में दुकान निर्माण, शालाओं मे अतिरिक्त कंक्ष निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, मुर्गी शेड निर्माण, मरम्मत कार्य, पाशुओ के होदी निर्माण, कपिल धारा कुप निर्माण को उन्होंने बखूबी क्रियान्वित किया।

सचिव राजेश खोदरे के बारे में क्या कहां ग्रामीणों ने 

विदाई समारोह के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सचिव राजेश खोदरे ने पंचायत में न केवल योजनाओं को समय पर पूरा किया, बल्कि जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं को भी प्राथमिकता दी। उनके कार्यकाल में पंचायत कार्यालय हमेशा व्यवस्थित रहा और आमजन को बिना किसी परेशानी के सेवाएं मिलीं। सभी ने सचिव के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 

विदाई समारोह के दौरान किया आभार व्यक्त

सचिव राजेश खोदरे ने भी भावुक होकर ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भगवानपुरा पंचायत में बिताया गया समय हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा। यहां की जनता ने उन्हें जो स्नेह और सहयोग दिया, वह अविस्मरणीय है। साथ ही उन्होंने कुकड़ापानी पंचायत में भी ईमानदारी और पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दोहराया। राजेश खोदरे जैसे कर्तव्यनिष्ठ सचिव की विदाई ने एक भावनात्मक छाप छोड़ी है और उनके द्वारा स्थापित कार्य संस्कार अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। विदाई समारोह के दौरान सरपंच जयश्री विजय सिंह काजले, पूर्व उप सरपंच शेख रिजवान कुरेशी, शेख हुसेन कुरेशी, ग्रामीणजन सुनिल शोभाराम चंपालाल दंदीलाल विशाल काजले गौतम काजले रेखा बाई गोल्डी दुबे गोरे लाल यादव सुभाष कोगे आशाराम काजले करण सिह रामचंद्र अर्जुन सिंह शिवराम कालू राम रामनिवास ठाकरे नाथूराम सरकार विजय अमरनाथ कनारे राजाराम सहित अन्य लोग पंचगण माध्यमिक प्राथमिक शाला के शिक्षणगण मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन मजीद खान ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes