Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और जरासंध के युद्ध के बारे में विस्तार से किया व्याख्यान - NN81

 


गंजबासौदा  जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

गंज बासोदा  रघुवंशी धर्मशाला बरेठ रोड में चल रही श्री मद भागवत कथा का आज सातवें दिन श्री धाम वृन्दावन से पधारे कथा व्यास  उज्जवल कृष्ण महाराज के द्वारा सुदामा चरित्र श्रवण कराया, पूज्य महाराज श्री ने बताया कि जो सुदामा  की तरह भगवान को अपना तन मन और धन समर्पित करता है भगवान उसको अपना सर्वस्व प्रदान कर देते हैं

इस दौरान उन्होंने जरासंध के  युद्ध के बारे में बताते हुए कहा भगवान श्री कृष्ण ने भेष बदलकर उन्होंने युद्ध की मांग की तब  जरासंध ने कहा युद्ध तो क्षत्रिय करते हैं मगर तुम तो क्षत्रिय नहीं हो अपना परिचय दो तब श्री कृष्ण ने अपना परिचय देते हुए युद्ध के लिए भीम को आगे किया भीम से युद्ध करने के लिए जरासंध तैयार हुआ 27 दिन तक युद्ध चलता रहा भीम ने श्री कृष्ण से कहा ऐसे युद्ध कितने दिन तक चलेगा तब श्री कृष्ण भगवान ने उनको लकड़ी के तिनके को दो टुकड़ों में फाडकर विपरीत दिशाओं में फेंकने का इशारा किया

तब जरासंध का वध हो पाया ऐसी ही अनेक कथाओं को लेकर महाराज जी ने अपनी व्याख्यान सुनाएं

 कथा के दौरान महाराज श्री ने उपस्थित पत्रकार  अभिषेक तिवारी सुरेश तनवानी नितीश श्रीवास्तव राहुल माथुर  को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया

कथा में श्री श्री 108 महामंडलेश्वर राम प्रिय दास  महाराज रामानुज शास्त्री अयोध्या अनिल महाराज बीना से एवं अनेक साधु संत उपस्थित थे 

एवं  कथा के दैनिक यजमान शंकर दयाल शर्मा, उषा शर्मा, धीरेंद्र यादव, नीलम यादव, रामदयाल प्रजापति, काशीबाई प्रजापति महामंडलेश्वर श्रीश्री 108 बालक दास जी महाराज नूरपुर धाम, विशाल दास वैष्णव, विकास एलिया, डॉ विनीत तिवारी, तरुण महाराज गोपाल आचार्य, सुमन आचार्य, अनु महाराज, दिनेश प्रजापति सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे व आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes