Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

हरदा जिले की तहसील सिराली कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिराली रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा बैठक आयोजित की गई


 दिनांक 16.07.2025 को सिराली/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली में रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नामांकित सदस्य नारायण राजपूत के द्वारा माननीय विधायक महोदय अभिजीत  शाह की अनुपस्थिति में की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी अशोक डेहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एच.पी. सिंह, सिराली नगर परिषद अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, माननीय विधायक महोदय द्वारा नामांकित सदस्य रमेश मालवीय, सिराली तहसीलदार विजय साहू, एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यू.डी. आर.एल.कुमार, एन.एच.एम. सब इंजीनियर आरती बास्कले, भूमिदान दाता एवं समाजसेवी पूनमचंद भायरे, आजीवन सदस्य  कुंज विहारी सोमानी, स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता  पदम पटेल, नगर परिषद सिराली के ए.आर.आई. आर.के.पासी, संस्था प्रभारी डाॅ. आर.के. चोधरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. रूपेन्द्र गुर्जर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र ओनकर एवं महिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अंशिता गुर्जर सहित अस्पताल के समस्त कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों का चर्चा उपरांत अनुमोदन किया गया। जिसमें सिराली में पोस्ट मार्टम कक्ष हेतु भूमि के लिए शासन को आॅनलाईन आवेदन किया जाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली का नामकरण भूमिदान दाता  पूनमचंद भायरे की इच्छा अनुरूप उनके पिता  जागेश्वर भायरे की स्मृति में करने का प्रस्ताव शासन को भेजना, आयुष्मान के नये दिशा-निर्देशानुसार खाता प्ब्प्ब्प् बैंक में खुलवाने, विधायक निधि से प्रदत्त एम्बुलेंस से बी.पी.एल. कार्डधारी मरीजो हेतु निःशुल्क परिवहन की उपलब्धता एवं शेष मरीजों हेतु शुल्क रु. 1000/- जिला अस्पताल हरदा रैफर करने हेतु निर्धारित किया गया, एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यू.डी. खिरकिया को अस्पताल में रिपेयरिंग हेतु निर्देशित किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली में शिशु रोग विशेषज्ञ उपलब्ध होने के कारण बैठक में अस्पताल में आमजनता की सुविधा बढ़ाने हेतु शिशु वार्ड विकसित करने हेतु निर्देश दिए गए, एम्बुलेंस वाहन चालक का मानदेय बढ़ाने सहित अन्य निर्णय लिए गए, अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु नगर परिषद अध्यक्ष अनिता कैलाशचंद्र अग्रवाल के द्वारा नगर परिषद सिराली से प्रतिदिवस सुबह एवं शाम दो-दो कर्मचारी उपलब्ध करवाने हेतु प्रस्ताव दिया गया, जिसका सभी सदस्यों ने सहमति देते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। बैठक के समापन पर संस्था प्रभारी डाॅ. आर.के. चोधरी द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes