Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कोरबा जिला राष्ट्रीय महाकाल सेना द्वारा शिवभक्तों को 28 जुलाई को महाकाल के भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। NN81

कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही साथ पहली बार मध्य प्रदेश के उज्जैन से राष्ट्रीय महाकाल सेना अघोरा गौरी नाथ चक्रबर्ती छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का भी आगमन होना है l


कोरबा के कनकी में राष्ट्रीय महाकाल सेना द्वारा सावन माह में  शिवभक्त पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ बाबा महाकाल का प्रसाद लेने पहुंचेंगे जिसको देखते हुए राष्ट्रीय महाकाल सेना द्वारा प्रसाद वितरण किया जाएगा साथ ही साथ महाकाल श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जाने वाले बोल बम के जयकारों से पूरा माहौल शिवमय हो जाता है।

बोल बम के गूंज रहे जयकारे



भगवान महाकाल पर सर्वमंगला मंदिर से जल चढ़ाने के कनकी रोड से निकलने वाले अधिकतर कावडिय़ों को भी बाबा महाकाल का प्रसाद दिया जा रहा है। इसके चलते हर दिन बड़ी संख्या में कावडिय़ों की आवाजाही बनी हुई है। बोल बम के जयकारों के साथ जो भी कावड़िया पहुंचता है महाकाल सेना के कार्यकर्ता उसे प्रसाद वितरित करते हैं। प्रसाद वितरण स्थल पर स्वच्छता का पूरी तरह ख्याल रखा जाएगा l


भगवान महाकाल की असीम कृपा से राष्ट्रीय महाकाल सेना के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भव्य विशाल भण्डारा महाकाल की नगरी कनकेश्वर धाम में किया जा रहा है।


अतः आप मान्यवर से निवेदन है कि आप अपने सपरिवार सहित श्री कनकेश्वर धाम पधार कर प्रसाद ग्रहण कर भगवान महाकाल जी का आशीर्वाद प्राप्त करें ।


महाकाल की कृपा एवं आशीर्वाद आपको आपके परिवार को एवं समस्त श्रृष्टि पर हमेशा बनी रहें आप सभी को श्रावण मास की बधाई एवं शुभकामनाएं....


दिनांक : 28 जुलाई 2025


दिन : तृतीय सोमवार (सावन)


स्थान : सामुदायिक भवन कनकी (कनकेश्वर मंदिर से लगभग 100 मीटर पहले)


समय : प्रातः 05 बजे से दोपहर 03 बजे तक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes