Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

ग्राम पंचायत उदयपुर में सड़क निर्माण पर घटिया निर्माण के लगे आरोप - NN81


 जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य                                                             


गंजबासौदा– जनपद पंचायत क्षेत्र गंजबासौदा के अंतर्गत आने वाली उदयपुर पंचायत में निर्माणाधीन आरसीसी सड़क पर घटिया निर्माण के आरोप लग रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में शासकीय मापदंड का ध्यान नहीं रखा जा रहा है सड़क निर्माण में सीधे मिट्टी के ऊपर बेस डाला गया है वह भी केवल दो से ढाई इंच ही डाला गया है। बेस डालने के लिए भी घटिया स्तर का मिक्स मटेरियल उपयोग किया जा रहा है। इसमें ना तो रेत का उपयोग हुआ ओर ना ही गिट्टी का उपयोग किया गया ओर अगर बात करें की सीमेंट की तो यह कहना हास्यास्पद होगा कि बेस के निर्माण में सीमेंट नाममात्र का मिलाया गया है। जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें ना तो वहां बॉयब्रेटर मिला ना ही कोई बेस की कुटाई करते दिखाई दिया। हद की बात तो जब हुई जब सड़क निर्माण के कार्य में लगे मजदूरों से बात हुई तब पता लगा कि पूरे मजदूर कटनी जिले के हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश काम मनरेगा के माध्यम से होता है जिसमें जोबकार्ड धारी ग्राम पंचायत के ही मजदूर काम करते हैं। पूरे मामले में मीडिया की टीम ने जब ग्राम पंचायत के सचिव को फोन लगाया और घटिया निर्माण की जानकारी देते हुए कटनी के मजदूरों के बारे में पूछा तब सचिव महोदय बोले कि गांव के मजदूर काम करने तैयार नहीं इसलिए बाहर की लेवर से कार्य कराया जा रहा है। सचिव महोदय ने घटिया सामग्री व घटिया निर्माण पर यह कहते हुए चुप्पी साध ली कि पूरा कार्य सरपंच प्रतिनिधि महोदय करवा रहे हैं आप उनसे बात कर लीजिए।

आंगनवाड़ी में रुके हैं कटनी के मजदूर –

मीडिया के सदस्यों ने सड़क निर्माण के कार्य में लगे मजदूरों से बात की तब मजदूरों ने बताया कि वह कटनी के मूल निवासी हैं और वह सड़क निर्माण के लिए आए हैं और वह उदयपुर की ही आंगनवाड़ी में रुके हुए हैं उन्होंने जो अपने नाम बताए है वह हैं शंकर लाल कटनी दमोह,सावित्री बाई कटनी, प्रीति बाई कटनी, रोशनी कौल कटनी, लक्ष्मण कौल कटनी ननवारा,सहित  करीब आधा दर्जन मजदूर शामिल थे।अब यह भी जांच का विषय है कि आंगनवाड़ी में इन मजदूरों को रुकने का स्थान किसने दिया ओर किसके कहने से दिया क्योंकि आंगनवाड़ी तो छोटे छोटे बच्चों के लिए होती है अगर यहां मजदूर निवास कर रहे हैं तो आंगनवाड़ी कहां संचालित हो रही होगी पूरे मामले में उदयपुर के सरपंच सचिव की मिलीभगत से बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है जिसकी जांच आवश्यक है जब मीडिया के सदस्यों ने पूरे मामले की जानकारी क्षेत्र के उपयंत्री को दी तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि में सोमवार को ही उदयपुर जाकर हो रहे सड़क निर्माण की जांच करूंगा।

इनका कहना है -

अभी मुझे उदयपुर क्षेत्र का नया प्रभार प्राप्त हुआ है आपके द्वारा उदयपुर में सीसी सड़क के घटिया निर्माण की बात बताई है में सोमवार को ही उदयपुर जाकर सड़क का निरीक्षण व मूल्यांकन करूंगा उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes