Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सोशल मीडिया बना हथियार, "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत 15 घंटे में दोनों बच्चों को लौटाया घर, बासौदा देहात पुलिस की तेज कार्रवाई


 विदिशा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा


विदिशा पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा एसडीओपी सिरोंज श्री उमेश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना बासौदा देहात पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत सराहनीय कार्रवाई करते हुए 15 घंटे में उत्तर प्रदेश से अपह्रत नाबालिग बालक-बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया।

18 जून को थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 188/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 30 से अधिक CCTV कैमरों की जांच, ऑटो चालकों से पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों से जानकारी लेकर बच्चों का सुराग लगाया। बच्चों को ललितपुर से दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया।

सोशल मीडिया की भूमिका रही निर्णायक:

इस संपूर्ण कार्रवाई में सोशल मीडिया का अत्यंत प्रभावशाली उपयोग हुआ, जिसके माध्यम से त्वरित सूचना का आदान-प्रदान हुआ और सटीक लोकेशन की जानकारी प्राप्त की गई। यदि सोशल मीडिया का रणनीतिक और सकारात्मक उपयोग किया जाए, तो यह पुलिस के लिए एक ब्रह्मास्त्र सिद्ध हो सकता है। जांच के दौरान बच्चों की जानकारी, फोटो व विवरण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से तेजी से साझा किए गए। इस क्रम में पत्रकारों, सामाजिक संगठनों एवं आमजन द्वारा किए गए सहयोग ने पुलिस के लिए यह कार्रवाई आसान बना दी। विदिशा पुलिस एवं थाना बासौदा देहात प्रभारी ने सभी पत्रकार बंधुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है, जिनके तत्परता से किए गए साझा प्रयास से यह सफलता संभव हो सकी। यह समन्वय दर्शाता है कि पुलिस और समाज मिलकर कार्य करें तो हर चुनौती को पार किया जा सकता है।

टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी:

निरीक्षक आशुतोष सिंह, निरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया, निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परमार, उप निरीक्षक लक्ष्मण डाबर, अनुज प्रताप सिंह, गौरव रघुवंशी, पूजा रावत, सउनि अजय सिंह रघुवंशी, केशरी प्रसाद शर्मा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र लोधी, युवराज सिंह, रोहित रैकवार, दिलीप शर्मा, आरक्षक रामनिवास मीना, दिनेश रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी, प्रागराज गुर्जर एवं सैनिक विजय सिंह रघुवंशी। सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

विदिशा पुलिस की जनसेवा में प्रतिबद्धता:

वर्ष 2025 में अब तक 215 से अधिक लापता/अपहृत नाबालिगों को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया है। यह विदिशा पुलिस की सतर्कता, संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes