न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली
आसींद । पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसींद में लाडो प्रोत्साहन योजना ब्लाॅक स्तरीय एकदिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यशाला में अध्यक्षता कर रहे
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आसींद लोकेश शर्मा ने लाडो प्रोत्साहन योजना के उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में इस योजना की महत्ता को रेखांकित किया। दक्ष प्रशिक्षक के रूप में मुकेश कुमार मीणा, उप-प्राचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परासोली ने शाला दर्पण पोर्टल एवं निजी विद्यालयों के पीएसपी पोर्टल पर लाडो प्रोत्साहन योजना की रूपरेखा, लाभ, आवश्यक प्रक्रियाएँ एवं व्यवहारिक अनुप्रयोग आवेदन प्रक्रिया एवं पात्रता सम्बंधित विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से सभी पीईईओ और निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानो एवं लाडो प्रभारियो को प्रदान की गई। एसीबीईओ देवीलाल तेली ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य लाडो प्रोत्साहन योजना का विद्यालय स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन, बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाना है । इस योजना में 1 जून 2016 के बाद सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली तथा किसी भी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली राजस्थान की मूल निवासी पात्र बालिकाओं को उनकी पीसीटीएस आईडी के आधार पात्र छात्राओ को विभिन्न स्तर पर 150000 की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है जो बालिका के शिक्षा,स्वास्थ्य,व पालन पोषण में सहायता प्रदान करती है । कार्यशाला में बालमुकुंद वैष्णव,रेणु वर्मा,मुकेश कुमार रेगर श्याम सुंदर सोनी एवं ब्लाॅक से सभी प्रधानाचार्य एवं निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधान उपस्थित रहे।
