दीपक वर्मा ब्यूरो चीफ
अम्बेडकरनगर। जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के सेमरा नसीरपुर गांव में गुरुवार सुबह एक पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित एक पेड़ से करीब 30 वर्षीय युवक का शव लटका देखा। यह दृश्य देखकर लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना हंसवर थाने को दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नीचे उतरवाया और आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस ने कहा कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
