Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस का अपराधियों पर सख्त शिकंजा - NN81




गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट

खबर मध्य प्रदेश से गुना जिले, से है जहांपुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के द्वारा जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने हेतु दिये जा रहे निरंतर निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा अपराधियों पर अभियान के रूप में ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसके साथ ही प्रतिदिन जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में सायंकाल पुलिस द्वारा विशेष पॉइन्‍ट लगाकर वाहन चैकिंग की कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारतम्‍य में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमति प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान एक महत्‍वपूर्ण सफलता प्राप्‍त हुई है, जिसमें चोरी की बाईक के साथ दो शातिर बाईक चोर गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं 

पुलिस अधीक्षक सोनी के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सरल व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कि‍ये जाने हेतु प्रतिदिन वाहन चेकिंग की कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में गत् दिनांक 17 नवम्बर 2025 की शाम गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा हरिपुर रोड़ पर वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट की एक हीरो सीडी डीलक्‍स मोटर सायकिल पर सबार दो संदिग्ध युवकों को रोककर जिनसे गाड़ी के दस्‍ताबेज मांगे जाने पर उनके द्वारा अपने पास गाड़ी के कोई दस्ताबेज न होना बताया और गोलमोल जबाव देना शुरु कर दिया, जिससे उन पर संदेह होने पर पुलिस द्वारा उनसे हिकमत अमली से पूछताछ की गई, जिसमें उनके द्वारा अपने नाम धर्मेन्द्र उर्फ मुर्गा पुत्र तोरन सिंह लोधा उम्र 25 साल निवासी चांदशाह बली रोड़ उमरिया थाना केंट गुना एवं लोकेन्द्र पुत्र कल्याण सिंह लोधा उम्र 25 साल निवासी पुरानी छावनी गुना के होना बताए और पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि उक्त मोटर सायकिल उनके द्वारा दिनांक 16-17 नवम्बर 2025 की रात में गुना के चौधरी मौहल्ला से चोरी की गई थी । मोटर सायकिल के इंजन व चैसिस नंबर से की गई जांच में मोटर साइकिल का रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP08 MJ 0347 पाया गया । आगे पूछताछ में आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ मुर्गा लोधा ने गत वर्ष जुलाई माह में एचडीएफसी बैंक के सामने से भी एक प्लेटीना मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया ।

हीरो सीडी डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक MP08 MJ 0347 के चोरी होने के संबंध में फरियादी कमल सिंह कुशवाह निवासी चौधरी मौहल्ला गुना के द्वारा दिनांक 16-17 नवम्बर 2025 की रात में उसके घर से सामने से चोरी होने की गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 623/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।  

बजाज प्लेटीना मोटर सायिकल क्रमांक MP30 MS 5623 के चोरी होने के संबंध में फरियादी संजय गुर्जर निवासी लक्ष्मीगंज गुना के द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2024 को गुना की एचडीएफसी बैंक की पार्किंग से चोरी होने की गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 17/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।  

इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से उक्त दोंनो ही प्रकरणों में चोरी हुई मोटर सायकिलें बरामद कर ली गई हैं तथा उनसे अन्य बारदातों के संबंध में अभी आगे और पूछताछ जारी है ।

आरोपी धर्मेन्द्र लोधा आदतन अपराधी है, जिसका पूर्व आराधिक इतिहास भी रहा है, जिसके विरूद्ध गुना कोतवाली और केंट थाने में चोरी, लूट, डकैती की तैयारी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, एससीएसटी एक्ट, मारपीट आदि अन्य धाराओं में 13 प्रकरण दर्ज होना पाए गए हैं ।

गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, सउनि विजय गुड़सले, आरक्षक नरेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक विनय धाकड़, आरक्षक दीपेश रावत एवं सैनिक रंजीत समर की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes