एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक अव्यवस्था को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी ने शुक्रवार की शाम अपने पूरे दल-बल के साथ पैदल मार्च पर निकले। पुलिस टीम ने मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड रोड, हजारी चौक और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में यातायात स्थिति का निरीक्षण किया। पैदल मार्च के दौरान देखा गया कि कई दुकानदार अपने दुकानों के बाहर वाहन खड़े कर देते हैं जिससे आम नागरिकों को आवागमन में दिक्कत होती है और जाम की स्थिति बन जाती है। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नियम विरुद्ध खड़े दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों का चालान काटा। कुछ स्थानों पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को समझाइश देकर हटवाया गया थाना प्रभारी ने मौके पर उपस्थित व्यापारियों को हिदायत दिया की बाजार क्षेत्र में अवैध पार्किंग को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है। यदि किसी वाहन चालक या दुकानदार द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इसके अलावा पुलिस टीम ने आम जनता को मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देते हुए हेलमेट पहनने, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने और अनावश्यक सड़क पर भीड़ ना बढ़ाने की अपील की शहर वासियों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इस तरह की लगातार कार्यवाही से मनेन्द्रगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था पहले से अधिक सुचारू और व्यवस्थित होगी। थाना प्रभारी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे निरीक्षण अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।इसके साथ ही पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त सहयोग से शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर सामग्री की जब्ती की कार्रवाई भी की गई।
