नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
वनमंत्री श्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप के नेतृत्व में निकली गई भव्य पद यात्रा
नारायणपुर, 25 नवम्बर 2025// जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर हाईस्कूल मैदान से बखरूपारा तक पैदल एकता मार्च का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र की पूजा-अर्चना किया गया। उक्त एकता मार्च में उत्साह के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन और युवा शामिल होकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप एवं बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप के नेतृत्व में भव्य पद यात्रा निकाली गई।
वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल द्वारा 562 रियासतों को जोड़कर राष्ट्र निर्माण करने का कार्य विश्व इतिहास में एक अद्वितीय उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि कश्मीर के भारत में विलय की परिस्थितियाँ बेहद चुनौतीपूर्ण थीं, लेकिन पटेल की दूरदर्शिता और नेतृत्व ने इन जटिल परिस्थितियों को पार करते हुए राष्ट्र की एकता को सुरक्षित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ घोषित किया जाना आदिवासी समाज के लिए गर्व का विषय है और इससे नई पीढ़ी को उनके बलिदान और संघर्षों को जानने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जहां है, वहीं से राष्ट्र सेवा कर सकता है। गांव में मिले दायित्व से लेकर राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी तक उत्कृष्ट कार्य राष्ट्र निर्माण का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति किसी भी देश को अजेय बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों और चरित्र को अपने जीवन में उतारकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने वर्तमान समय में सामाजिक और सांस्कृतिक प्रहारों से बचने के लिए अपनी परंपराओं, संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा कि वर्ष 2025 भारत के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली वर्ष है। यह वर्ष तीन महान व्यक्तित्वों सरदार वल्लभभाई पटेल, भगवान बिरसा मुंडा और राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं जयंती का प्रतीक है। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर यह वर्ष रजत जयंती के रूप में भी विशेष महत्व रखता है। सांसद कश्यप ने आगे कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद मात्र तीन वर्षों में 562 रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया। हैदराबाद से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कई जटिल रियासतों के विलय की चुनौतीभरी प्रक्रियाएँ थीं, जिन्हें उनकी दृढ़ इच्छा, कूटनीतिक समझ और नेतृत्व ने संभव बनाया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के अधूरे सपने एक भारत, एक विधान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 हटने के बाद साकार किया गया। आज देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद को समाप्त कर 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की मजबूती सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में सांसद श्री महेश कश्यप और वनमंत्री श्री केदार कश्यप के नेतृत्व में महापुरुषों को नमन करते हुए सभी ने एकता, जागरूकता और राष्ट्रहित में समर्पण तथा नशामुक्त समाज निर्माण का शपथ भी दिलाया। पदयात्रा के दौरान जयस्तंभ चौक में स्थापित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पदयात्रा के अंतिम पड़ाव में जब लोग बखरूपारा पहुंचे तो एन.एस.एस., स्काउड गाइड एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, छोटेडोंगर सरपंच संध्या पवार, जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओरछा मंगडूराम नूरेटी, वरिष्ट नागरिक बृजमोहन देवांगन एवं गौतम एस गोलछा, नगर पालिका के पार्षदगण, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ एमजी वेंकेटेशा, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मंडावी, खेल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण सहित स्कूली छात्र छात्राएं शिक्षकगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
