गडचिरोली (जिमाका): किसानों को खरीदी हंगाम में किसी भी तरह की समस्या न हो, पंजीकरण प्रक्रिया सभी तक पहुंचे और पारदर्शी कार्यप्रणाली रखी जाए—इस पर जोर देते हुए जिल्हाधिकारी अविश्यांत पंडा ने निर्देश दिए कि कपास और धान खरीदी पंजीकरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी हर किसान तक पहुंचनी चाहिए, इसके लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।
जिल्हाधिकारी पंडा ने आज चामोर्शी कृषि उपज बाजार समिति का दौरा कर कपास और धान खरीदी प्रक्रिया की प्रत्यक्ष समीक्षा की। इस दौरान उपविभागीय अधिकारी एम. अरुण, जिला आपूर्ति अधिकारी सुधाकर पवार, तहसीलदार प्रशांत घोरूडे, गट विकास अधिकारी माधुरी येरमे, कृषि उपज बाजार समिति के संचालक एवं महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन, मुंबई के संचालक अतुल गण्यारपवार, उपसभापति प्रेमानंद मल्लिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
जिल्हाधिकारी ने बाजार परिसर का विस्तार से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
किसानों को खरीदी केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, पंजीकरण से लेकर रोज़ाना के नीलामी कार्य तक पूरी प्रक्रिया सरल एवं पारदर्शी रहे—इस पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि खरीदी हंगाम की महत्ता देखते हुए किसान केंद्र पर आते ही उन्हें स्पष्ट मार्गदर्शन, पंजीकरण सहायता और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बाजार समिति के संचालक अतुल गण्यारपवार ने बताया कि कपास खरीदी पंजीकरण के लिए बाजार समिति की ओर से किसानों को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है और विभिन्न प्रसार माध्यमों के जरिए खरीदी से संबंधित जानकारी व्यापक स्तर पर प्रसारित की जा रही है। आधारभूत खरीदी केंद्रों पर ताडपत्री, इलेक्ट्रॉनिक वजनकांटे, मॉइस्चर मीटर, पानी की सुविधा, किसानों के लिए नीलामी गृह, गोदाम, अड़त गाले, शौचालय, पीने का पानी और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
जिल्हाधिकारी ने अनखोडा स्थित आस्था जिनिंग प्रोसेसिंग केंद्र और येणापूर के आधारभूत धान खरीदी केंद्र का भी दौरा किया।
इस दौरान कृषि उपज बाजार समिति तथा सहकार और विपणन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
संवाददाता: हस्ते भगत, गडचिरोली
