न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा आसींद का महिला शिक्षिका संगोष्ठी का आयोजन महात्मा गांधी बालिका विद्यालय आसींद में संपन्न हुआ।
संगोष्ठी की मुख्य वक्ता बहन अरुणा गुर्जर व्याख्याता, बहन दीपिका व्याख्याता रही। संगोष्ठी में आसींद क्षेत्र की महिला शिक्षकाओं ने भाग लिया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता बहन अरुणा ने बताया कि
रानी अब्बक्का ने जिस प्रकार संघर्ष कर 40 वर्षों तक पुर्तगालियो को खदेड़कर अपने राज्य की रक्षा की उसी प्रकार हम शिक्षिकाओं को भी अपने परिवार और अपने विद्यालय में मुख्य भूमिका में रहकर अच्छे संस्कार देकर आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर समर्थ भारत की रचना करनी है। बहन दीपिका ने बताया कि एक महिला शिक्षिका ही घर परिवार और विद्यालय को बहुत ही अच्छा बना सकती है। वर्तमान पीढ़ी को महिला अगर संस्कार देकर शिक्षा दे तो बालक का भविष्य उज्जवल होगा तथा परिवेश का माहौल बहुत ही अच्छा हो जाएगा।
हमें बालिकाओं को अपनी सुरक्षा कैसे करें इस पर विस्तार से बताया और आज के माहौल में अपने आप को स्थापित करने के लिए संघर्ष करने की बात बताई। इस मौके पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय की महिला मंत्री जसोदा तेली, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, ललिता शर्मा, शोभा भट्ट, मंजू वैष्णव, प्रगति टेलर, बंटी टेलर, मीनाक्षी मैडम, रेखा बामणिया,सीमा वैष्णव, संतोष कुमारी, प्रकाश कंवर, ललित सेन, अंजू जोशी, विमला कुमारी, अंजू देवी, विजयलक्ष्मी दायमा, राखी मीणा, कौशल गुर्जर, सुनीता वैष्णव, डिंपल खटीक, संगीता देवड़ा, पार्वती जीनगर, पिंकी बेरवा, के साथ अनेक शिक्षिका बहने उपस्थित रहीं।
