कौशाम्बी
संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ
जिलाधिकारी ने रबी उत्पादकता गोष्ठी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन एवं स्टॉलों का अवलोकन किया
कौशाम्बी... जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल की उपस्थिति में उदयन सभागार में जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने गोष्ठी में आये हुए किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैज्ञानिक विधि से खेती करें, खेतों में कैमिकल का ज्यादा मात्रा में प्रयोग न करें। वैज्ञानिकों द्वारा दिए गये सलाह को अपनाकर ही खेती करें एवं आपके क्षेत्र में जो सफल किसान हैं, उससे भी जानकारी प्राप्त कर खेती करें। उन्होंने कहा कि मिट्टी की उर्वरता तथा पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त बनाये रखने के लिए न्यूनतम रासायनिक खाद एवं कीटनाशक का प्रयोग करें। उन्हांने कहा कि किसान अधिक से अधिक मोटे अनाजों का उत्पादन कर अपनी आय को दोगुनी कर सकतें है। उन्हांने किसानों को खेतों की मिट्टी की जांच कराने और आवश्यकतानुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी, ताकि फसलों में रासायनिक तत्वों की मात्रा नियंत्रित रहें। उन्होंने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करवाने की अपील की। इससे खाद-बीज, फसल बीमा, अनाज बिक्री और पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेंगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपने खेतों में पराली न जलायें, इससे खेतों की उर्वराशक्ति कम होती है और मिट्टी बंजर होने लगती है।
इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान भाई अपनी-अपनी खेती का मृदा स्वास्थ्य कार्ड अवश्य बनवा लें, जिससे खेत की उर्वरक शक्ति के बारे में पता चल सकें। उन्हांने कहा कि किसान भाई खेती के लिए समय प्रबन्धन, उर्वरक प्रबन्धन एवं सिंचाई प्रबन्धन तीनों का संतुलन बना लें, जिससे उत्पादकता में वृद्धि हों सकेंगी। उन्होंने कृषकों को बताया कि नीम ऑयल का उपयोग कीटनाशक के रूप में किया जाय।
जिलाधिकारी ने कृषि से सम्बन्धित विभिन्न कृषि यंत्रो में ई-लाटरी के माध्यम से चयनित किसानों-छितानी लाल, रमा देवी, ओम प्रकाश, बद्री विशाल, छेदी लाल, मुलायम सिंह, राम शंकर शुक्ल, शैलेन्द्र कुमार, शंकर लाल, राकेश कुमार, दीपचन्द्र साहू, पारसनाथ, शिव प्रसाद मौर्य, बच्ची लाल, मुन्ना सिंह एवं गौकरन त्रिपाठी को कृषि यन्त्र का प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में लगायी गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं उद्यान विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा लगायी गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि सतेन्द्र कुमार तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार, जिला कृषि अधिकारी सुरूचि विश्वकर्मा एवं जिला उद्यान अधिकारी अवधेश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
