खबर प्रवीण सिंह चुंडावत
लोकेशन प्रतापगढ़ राजस्थान
जिलेभर में ड्रग्स के बढ़ते कारोबार से युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है एक युवक कोटड़ी से हथुनिया के बागलिया में एमडी लेने पहुंचा जहां से एमडी लेकर पुनः बाइक से कोटड़ी थाना सर्कल में नयुम खान पठान को देने जा रहा था कि हथुनिया थानाधिकारी इंद्रजीत सिंह परमार की टीम और डीएसटी प्रभारी एएसआई पन्नालाल के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल विनोद ड्राइवर, हेमेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, संदीप और पंकज पाटीदार ने विशेष भूमिका निभाते कोटड़ी के तस्कर आरोपी अकबर खान पठान को 5 करोड़ कीमत की 2 किलो 227 ग्राम एमडी के साथ दबोच लिया। साथ ही बिना नंबरी मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।
आरोपी अकबर ने एमडी बदरू पटेल निवासी बागलिया से लाना बताया।
इसके बाद एसपी की स्पेशल टीमों द्वारा देर रात तक आरोपियो के बताएं कई संदिग्ध ठिकानो पर दबिशें जारी रही।
यह एमडी कोटड़ी पहुंचकर मध्यप्रदेश की और सप्लाई होना तय था उससे पहले डीएसटी की एक मजबूत टीम और हथुनिया पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
अब इसका अनुसंधान अरनोद थानाधिकारी हजारीलाल को सौंपा गया है।
आपको बता दें एसपी बी.आदित्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है, इन्ही के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
देखा जा रहा है कि कोटड़ी तस्करों का गढ़ बन गया है लेकिन वहां की पुलिस कार्यवाही में नाकाम साबित होती नजर आई है।
जिलेभर में लगातार अवैध मादक पदार्थ और हथियारों को लेकर एसपी का सख्त रूप देखा जा रहा है इससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
