तमिलनाडु
संवाददाता मोहम्मद
सलेम के सोना कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE) डिपार्टमेंट के 3rd ईयर के स्टूडेंट मिस्टर पी. विजय, कैपजेमिनी ब्रांड क्वेस्ट 2025 कॉम्पिटिशन के विनर बने हैं, जिसमें देश के बेस्ट स्टूडेंट्स को चुना जाता है। कॉम्पिटिशन का फ़ाइनल स्टेज राउंड 21 नवंबर, 2025 को पुणे के कैपजेमिनी कैंपस में हुआ। इस इवेंट में, कॉलेज के स्टूडेंट विजय को टॉप अवॉर्ड और 1 लाख रुपये की प्राइज़ मनी दी गई, और सोना कॉलेज के लिए बेस्ट पार्टिसिपेंट का अवॉर्ड कॉलेज के प्रिंसिपल, एस.आर.आर. सेंथिलकुमार को दिया गया।
सोना कॉलेज में हुए सम्मान समारोह में सोना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मिस्टर वल्लियप्पा, कॉलेज के प्रिंसिपल एस.आर.आर. सेंथिलकुमार और हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट पद्मा शामिल हुए, जिन्होंने विनिंग स्टूडेंट्स को प्राइज़ और सर्टिफिकेट दिए। यह कॉम्पिटिशन स्टूडेंट्स की इंटेलेक्चुअल क्यूरियोसिटी, डीप नॉलेज और एनालिटिकल स्किल्स को परखने के लिए किया जाता है। इस कॉम्पिटिशन की खास बात यह है कि स्टूडेंट्स कैपजेमिनी के अलग-अलग पहलुओं जैसे इसकी हिस्ट्री, ग्रोथ, बिज़नेस सेक्टर्स, टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशन्स, मार्केट पोजीशन, कॉम्पिटिटर्स और फाइनेंशियल स्टेटस को कैसे समझते हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल एस.आर.आर. सेंथिलकुमार ने कहा कि मिस्टर विजय अपना यूनिक टैलेंट दिखाकर देश के 2.5 लाख से ज़्यादा कॉम्पिटिटर्स से आगे निकल गए हैं।
कॉलेज के प्रेसिडेंट मिस्टर वल्लियप्पा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि एक आम माता-पिता के बेटे ने यह खास कामयाबी हासिल की है और यह अवॉर्ड पाया है और सोना कॉलेज के लिए दो बड़े अवॉर्ड्स, बेस्ट पार्टिसिपेंट अवॉर्ड मिलना खास बात है।
इस इवेंट में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की हेड पद्मा, एम्प्लॉयमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर सरवनन और दूसरे प्रोफेसर्स के साथ-साथ जीतने वाले स्टूडेंट के माता-पिता भी शामिल हुए।
