Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

खरगापुर क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत किसानों को यूरिया खाद न मिलने के कारण सड़कों पर लगाया जाम - NN81

 


बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश 

 शहजाद उल्ला वेग 

किसानों को खाद न मिल पाने के कारण किसानों ने खरगपुर पलेरा मार्ग पर लगाया जाम खरगापुर व खरगापुर क्षेत्र में किसानों को खाद की किल्लत के कारण भारी परेशानी हो रही है पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान है जबकि टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रुतियने नगद खाद की बिक्री जरूर कार्रवाई लेकिन खाद कम आने से किसानों की पूर्ति नहीं हो रही है रविवार को खरगापुर नई मंडी में यूरिया खाद का नगद वितरण किया गया खाद बांटने वालों ने उसमें भी अपने पराए किसान देखें बहुत से किसानों को खाद नहीं मिल पाया जो किसान खाद लेने आए थे  उनमें से कई किसानों को खाद नहीं मिला जिसके कारण किसान परेशान हुए किसानों ने खरगापुर पलेरा मार्ग पर देवपुर किराए के पास चक्का जाम कर दिया किसानों ने कहा कि लगातार खाद पानी और बिजली की समस्या हो रही है अभी तक बानसुजारा का पानी भी अधिकांश जगह ना पहुंच पाने के कारण पानी की समस्या बनी हुई है समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है किसान परेशान है उसके बाद भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हो पा रहे हैं किसानों ने अधिकारियों के आश्वासन और समझाएं के बाद चक्का जाम खोला


बल्देवगढ़ शहजाद वेग नगर में

 किसानी कार्य चल रहा है इसके बाद भी किसानों को खाद के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है सोमवार को मंगल भवन में टोकन काटी जा रहे हैं जहां पर किसानों को टोकन पाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और टोकन के लिए किसान एक के ऊपर एक चढ़कर टोकन पाने के लिए लगे हुए हैं जहां पर किसने की भारी भीड़ उमड़ी जहां पर किसानों को लंबी लाइन खाद उपलब्ध हो पा रहा है खाद हर केदो पर एवं समितियां पर उपलब्ध कर दिया गया है इसके बाद भी भारी भीड़ उमड़ रही है


बल्देवगढ़ नगर में कुछ सालों पूर्व टैक्सी बस स्टैंड बनाया गया था लेकिन कुछ समस्याओं के कारण टैक्सी बस स्टैंड निरस्त हो गया जिस कारण टैक्सी संचालक टैक्सी यहां वहां खड़ी कर देते हैं जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है अरविंद असाटी तल मऊ निवासी ने बताया कि बमोरी तिगेला के पास छतरपुर रोड पर टैक्सी बस स्टैंड बनाया गया था लेकिन कुछ कारणों से बस स्टैंड निरस्त हो गया जिस कारण टैक्सी संचालक अपनी टैक्सी सड़कों पर खड़ी कर देते हैं जिस कारण सड़कों पर जाम लग जाता है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और भी कहा कि टैक्सी बस स्टैंड का निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की 

 जिससे जाम से निजाद मिल सके एवं लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes