लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 16 नवंबर 2025 // राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी की शुरुआत के साथ प्रशासन ने पूरे तंत्र को अलर्ट मोड में ला दिया है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज समिति प्रबंधकों, धान उपार्जन केंद्र प्रभारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों को व्यापक प्रशिक्षण दिया गया, ताकि 17 धान उपार्जन केंद्रों में होने वाली खरीदी प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई ने प्रशिक्षण सत्र में स्पष्ट कहा कि धान खरीदी शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है, इसलिए इस पूरी प्रक्रिया को पर्व की तरह सफल बनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने संकेत दिया कि खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवरोध पैदा करने वाले तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और कानून व्यवस्था पर प्रशासन हर स्थिति में नियंत्रण बनाए रखेगा।
प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑनलाईन सोसायटी मॉड्यूल, सोसायटी लॉगिन, पीवी लॉगिन, आधार प्रमाणीकरण, खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु Exe/Android ऐप संचालन तथा मंत्रा सॉफ्टवेयर की तकनीकी जानकारी समझाई गई। साथ ही टोकन जारी करने, कृषकों से धान खरीदी, बारदाना प्राप्ति एवं रख-रखाव, मिलर्स को धान प्रदाय जैसी प्रक्रियाओं को भी विस्तार से बताया गया।
धान उपार्जन केंद्र प्रभारियों को बारदाना व्यवस्था, सुरक्षित भंडारण तथा किसानों को नए–पुराने बारदाने के अनुपात संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए गए। जिले में कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को क्रमशः प्रबंधक और उपार्जन केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवाएं आउटसोर्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
