पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनी वर्ल्ड कप विजेता!
India : 298/7 (50.0 Over)
South Africa : 246 (All out) 45.3 over
South Africa को हराकर भारत ने वो किया,
जिसका इंतज़ार पूरे देश को था —
अब क्रिकेट में भी राज भारत का!
मैदान में गूंजा जयकारा,
देश में फूटा गर्व का जश्न —
हर चौका, हर विकेट और हर चीख में थी भारत की शान!
ये जीत सिर्फ़ ट्रॉफी की नहीं,
बल्कि हर उस लड़की की जीत है
जिसने सपनों को हकीकत में बदलने की ठान ली!
गर्व है भारत की इन शेरनियों पर!
