हाटपीपल्या : न्यूज नैशन 81 (करीम खान)
नगर के देवगढ़ चौराहे पर युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष किशोर चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष आदिल मंसूरी एवं ब्लाक अध्यक्ष दीपक गुर्जर का कांग्रेस के वरिष्ठजनों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजवीर सिंह बघेल, बंशीलाल तंवर, कन्हैया मिस्त्री, हारून मंसूरी, पिंटू जमोड़िया, प्रवीण जायसवाल, दीपेंद्र
पटेल, अंकित काठेड़, आर के वैष्णव, राजा गोलिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष मंसूरी ने कहा कि वे युवा कांग्रेस संगठन की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं तथा युवा वर्ग को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़कर संगठन को और मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य करेंगे।
