लोकेशन - कोयलीबेड़ा(कांकेर)
रिपोर्टर - हेमन्त कुमार उसेन्डी
कांकेर - भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (एसआईआर) के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य मंगलवार 04 नवम्बर से प्रारंभ हो जाएगा। आयोग द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को सभी बीएलओ बेहतर ढंग से निर्वहन कर सकें, इसे लेकर आज बीएलओ (बूथ लेबल ऑफिसर्स) को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उनके दायित्वों के संबंध में आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों और निर्देशों की जानकारी दी गई। आज सुबह 11 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने उपस्थित सभी बीएलओे को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में भी विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें बीएलओ की महती एवं महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन सभी बीएलओ पूरी सजगता और गंभीरता से करें। आयोग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी को किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने कहा कि एसआईआर के प्रत्येक कार्य के लिए समय-सीमा तय है। बीएलओ को सभी मतदाताओं के घर जाकर निर्धारित प्रारूप में सत्यापन कराना बेहद महत्वपूर्ण और आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्यापन के संबंध में फील्ड में किसी प्रकार का संशय होने की स्थिति में बीएलओ अपने उच्चाधिकारियों से परामर्श अवश्य लें। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा बीएलओ के दायित्वों की विस्तारपूर्वक जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। इस दौरान उन्हें घर-घर जाकर गणना, पते का मानकीकरण, गणना पत्रक प्रारूप का उपयोग करना, फॉर्म का निष्पादन- प्रक्रिया एवं समय-सीमा, पर्यवेक्षण एवं जांच, दस्तावेज अपलोड करने के लिए वेबसाइट, ई-रोल मैपिंग डाटा, व्यावहारिक सुझाव, प्रारूप नामावली का प्रकाशन आदि के संबंध में व्यावहारिक एवं तकनीकी जानकारी से सभी बीएलओ को अवगत कराया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे ने बीएलओ की ओर से पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया और आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य हेतु तिथिवार कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसके तहत 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची में प्रविष्टि मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। बी.एल.ओ, (बूथ स्तरीय अधिकारी) नए मतदाता को शामिल करने के लिए फॉर्म 6 और घोषणा पत्र एकत्र करेंगे और मिलान/लिंकिंग (आधार से जोड़ना) में सहायता करेंगे। मतदाता को ई.एफ. (इलेक्टोरल फॉर्म) भरने में मदद करेंगे उसे एकत्र करेंगे और ई.आर.ओ./ए.ई.आर.ओ. को जमा करेंगे। प्रत्येक मतदाता के घर का कम से कम 3 बार दौरा करेंगे। मतदाता, विशेषकर शहरी मतदाता/अस्थायी प्रवासी, ई.एफ. ऑनलाइन भी भर सकते हैं। इसके अलावा बीएलओ मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं की पहचान करेंगे। ईआरओ/एईआरओ को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र नागरिक छूटा नहीं हो और कोई भी अपात्र व्यक्ति का नाम उसमें शामिल न हो। इस अवसर पर नरहरपुर एवं कांकेर ब्लॉक के बीएलओ तथा निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
