लोकेशन नौरोजाबाद //उमरिया मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
उमरिया जिले के ग्राम पंचायत नरवार 29 में मां लक्ष्मी जी का चल समारोह भव्य झांकियां के साथ निकला गया।
दीपावली पर्व पर मां लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित कर मां लक्ष्मी जी की प्रतिदिन संगीतमय आरती की गई
एकादशी पर्व पर कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। और तीन नंबर को दिन सोमवार को भव्य
झांकी निकली गई
मां लक्ष्मी जी का चल समारोह श्री गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर काली मंदिर भगवान भोलेनाथ
श्री हनुमान मंदिर होते हुए ग्राम की विभिन्न मार्ग से होकर
मुख्य मार्ग से निकलकर खेर माता प्रांगण चल समारोह पहुंचा
जगह-जगह पर मां लक्ष्मी जी की भक्तों द्वारा आर्तियां की गई।
वही मां लक्ष्मी जी की वैदिक मंत्र उच्चारण पूजा पाठ के साथ महा आरती की गई है
तत्पश्चात खेर माता प्रांगण के बगल से बने सरोवर में भक्ति भाव के साथ शांतिपूर्वक जल में विसर्जन किया गया है
और माता रानी से प्रार्थना किया गया है की मां लक्ष्मी माता आपका आशीर्वाद सब भक्तों पर बना रहे
चल समारोह में सैकड़ो की संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर युवा, महिला सम्मिलित रहे ।
