लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 12 नवम्बर 2025// आगामी 15 नवम्बर से प्रारंभ हो रही धान खरीदी की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट के समा कक्ष में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी (फूड) श्री बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई ने समीक्षा बैठक ली। उन्होने निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण हो ताकि कृषकों को धान विकय में किसी प्रकार की समस्या न हो। किसानों को सुगमता से धान विकय की सुविधा मिले और भुगतान जल्द किया जाए। अपर कलेक्टर ने कहा कि कोचियों एवं अवैध धान विकय-परिवहन पर निगरानी रखें एवं सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। खरीदी में धान की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए तथा तेजी से धान का उठाव सुनिश्चित हो, धान की स्टेकिंग किस्मवार सही तरीके से की जाए। सभी उपार्जन केन्द्रों में हेल्पडेस्क के नम्बर चस्पा किए जाए। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जिलें में कुल 11545 किसान पंजीकृत है और 11927 हेक्टेयर क्षेत्र में धान का रकबा है। जिलें में 17 उपार्जन केन्द्र है जिला स्तरीय कंट्रोल कमांड सेन्टर स्थापित किया गया है, जिसमें जिला एवं ब्लॉक स्तरीय दल एवं उड़न दस्ता का गठन किया गया है। अवैध परिवहन रोकने के लिए 02 चेक पोस्ट बनाया गया है, संवेदनशील केन्द्रों चिन्हांकन कर प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है साथ ही गुणवत्ता जांच दल का गठन एवं बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था तथा पीडीएस दुकानों से बारदाना एकत्रीकरण हेतु डीएमओ को निर्देशित किया गया साथ ही कृषकों को टोकन तुहर द्वार एप के माध्यम से टोकन कटाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार तथा मुनादी कराने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा समिति प्रबंधक सहकारिता विभाग के अधिकारियों को तथा उपार्जन केन्द्र नोडल अधिकारियों को तात्कालिक व्यवस्था हेतु उपार्जन केन्द्र प्रभारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किए। किसानों के एग्रीस्टेक पंजीयन में व्यक्तिगत जानकारी को अद्यतन करने हेतु तहसीलदारों को निर्देशित किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (रा०), जिला खाद्य अधिकारी मो० अलाउददीन खान, जिला विपणन अधिकारी, एवं सीसीबी नोडल के साथ जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा उपार्जन केन्द्रों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
